Tehri Garhwalउत्तराखंड
टिहरी : निसंतान दंपत्ति को यहां पूजा करने से होती है संतान प्राप्ति, जानिए….

प्रतापनगर विकासखंड के प्रसिद्ध सिद्धपीठ ओणेश्वर महादेव में तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ शुक्रवार को मंदिर समिति के द्वारा किया गया महाशिवरात्रि के महापर्व पर आज सुबह से ही ओणेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा मान्यता है कि निसंतान दंपत्तियों को यहां शिवरात्रि पर खड़े दिए की पूजा कर संतान सुख प्राप्त होता है। आपको बता दें कि निसंतान दम्पत्तियां आज रात भर हाथ में जलता हुआ दीपक लेकर खड़े रहते हैं जिससे उन्हें संतान प्राप्ति होती है तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन आज विधायक प्रताप नगर विक्रम सिंह नेगी ने मेले का शुभारंभ किया मेले में आज विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमें ग्राम पंचायत खेत गांव के जूनियर हाई स्कूल के बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी
Advertisement...