टिहरी : सीआईसीई बोर्ड परीक्षा, आल सेंट्स कॉन्वेंट स्कूल के इन छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन, दें बधाई
टिहरी : सीआईसीई बोर्ड परीक्षा, आल सेंट्स कॉन्वेंट स्कूल के इन छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन, दें बधाई

कॉउंसिल फ़ॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईसीई) बोर्ड परीक्षा का आज परिणाम जारी हुआ आल सेंट्स कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी में कक्षा 10 में भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि सेमवाल के पुत्र पार्थ सेमवाल 95.4, और पत्रकार ज्योति डोभाल के पुत्र हर्षित डोभाल 95 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
सीआईसीई बोर्ड परीक्षा के परिणामों के अनुसार, आल सेंट्स कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी के छात्र पार्थ सेमवाल ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 में प्रथम स्थान हासिल किया। हर्षित डोभाल ने 95 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, तनीष चौरसिया, इशांत नेगी और रावी रावत ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कान्वेंट स्कूल में इंटर के छात्रों में सजना राजपाल ने 93 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ऋषभ पुरुषोध, सार्थक चौहान, श्रीयांश सलूरिया, अमन रतूड़ी, शिवांशी रावत और सिद्धार्थ बिष्ट भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मारिया व फादर सीवी सेवस्टेन ने छात्रों को शुभकामनाएं दी और मिठाई बाँटी। इस मौके पर अभिभावकों ने भी स्कूल अध्यापकों को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी।
इस सफलता के साथ, छात्रों ने अपनी मेहनत, संघर्ष और उत्साह का परिणाम दिखाया है, जिसे स्कूल और समाज ने गर्व से स्वीकार किया है।