टिहरी : मैती मिलन परिवार ने किया सम्मान समारोह आयोजित, इन बच्चों को किया सम्मानित
टिहरी : मैती मिलन परिवार ने किया सम्मान समारोह आयोजित, इन बच्चों को किया सम्मानित

टिहरी : रविवार को मैती मिलन परिवार की ओर से नई टिहरी के एक स्थानीय होटल में प्रतिभावान बच्चों को लेकर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें क्लास एलकेजी से क्लास 12 तक के टॉप 10 आने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. साथ ही स्कूल के टीचरों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने दीप प्रज्वलित कर किया
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है वह बच्चे समाज में उत्कृष्ट करने को अग्रसर रहते हैं. मैती मिलन परिवार के अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद नौटियाल ने कहा कि इससे पहले भी अन्य पांच स्कूलों के टॉप 10 बच्चों को हमारे परिवार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है जो निरंतर आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा मैती मिलन कार्यक्रम भी हर साल मई माह मे किया जाता है जिसमें ध्यानतो को सम्मानित किया जाता है. स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक एवं समाजसेवी विक्रम कठैत ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों के अंदर जज़्बा बढ़ता है और उनमें बेहतर करने की क्षमता बिकसित होती है.
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल, कवि सोमवारी लाल सकलानी, देवेंद्र नौडीयाल, विजय कठैत, रामलाल नौटियाल सहित स्कूल बच्चे एवं अभिभावक गण मौजूद रहे.