Tehri Garhwalस्वास्थ्य

टिहरी : तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर NHM के आउटसोर्स कर्मचारी नाराज़, टिहरी में आज से कार्यबहिष्कार

टिहरी : तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर NHM के आउटसोर्स कर्मचारी नाराज़, टिहरी में आज से कार्यबहिष्कार

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल में तैनात आउटसोर्स कर्मचारियों को बीते तीन महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण अब रोज़गार का संकट खड़ा हो गया है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें अप्रैल 2025 से जून 2025 तक का वेतन अब तक नहीं मिला है, जिससे उनके सामने परिवार का भरण-पोषण करना भी कठिन हो गया है।

Advertisement...

इन कर्मचारियों की नियुक्ति आउटसोर्सिंग कंपनी M.S. Vigilant Security, Placement & Detective Services (Pvt.) Ltd. के माध्यम से की गई थी। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी द्वारा उनके मानदेय से हर महीने ईपीएफ (EPF) की राशि काटी जाती है, लेकिन जनवरी 2025 से अब तक उनकी ईपीएफ राशि उनके खातों में दिखाई नहीं दे रही है।

कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि NHM और संबंधित कंपनी द्वारा उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। जहां जिला स्वास्थ्य समिति से कार्यरत कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल चुका है, वहीं आउटसोर्स कर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इसको लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

 

वर्तमान स्थिति को देखते हुए, आउटसोर्स कर्मचारी आज 1 जुलाई 2025 से कार्यबहिष्कार पर रहे। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें 30 जून 2025 तक के तीन महीने का वेतन जल्द नहीं दिया गया, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

कर्मचारियों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि वे इस गंभीर स्थिति का संज्ञान लें और आउटसोर्स कंपनी के खिलाफ अनुबंध उल्लंघन के तहत उचित कार्रवाई करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button