Tehri GarhwalUncategorized

टिहरी : मुख्य विकास अधिकारी ने किया कंडियाल गांव में रोजमैरी नर्सरी का निरीक्षण

टिहरी : मुख्य विकास अधिकारी ने किया कंडियाल गांव में रोजमैरी नर्सरी का निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभिषेक त्रिपाठी ने विकास खण्ड जाखणीधार के कंडियाल गांव में नर्सिंग देवता स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए पॉली हॉउस में रोजमैरी की नर्सरी एवं रोजमैरी मदर प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया । स्वंय सहायता समूह द्वारा लगभग 50 नाली मे लगा रखा है। नर्सरी का निर्माण एन०आर०एल०एम० कार्यकम के अन्तर्गत किया गया। नर्सरी में लगभग 6 हजार पौधे तैयार कर दिए गए हैं ।तथा 4 हजार पौधे ग्राम पंचायत सेम्या को विक्रय किए गए हैं। समूह द्वारा व्यक्तिगत उद्यम के तहत चलाया जा रहा ढाबा जिसमें कि ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना द्वारा 75000 रूपये की सहयोग धनराशि दी गयी है का संचालन उचित प्रकार से किया जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नर्सिंग देवता स्वयं सहायता समूह द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की तथा इसमें और अधिक सुधार करने के लिए कहा गया, जिससे कि आय वृद्धि हो सके और खण्ड विकास अधिकारी, जाखणीधार को निर्देश दिए गए कि इसी प्रकार के उद्यम हेतु गांव वालों को प्रोत्साहित किया जाए तथा जो विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत लाभ मुहैया कराया जाए उससे लाभार्थी को लाभान्वित करें, जिससे कि ग्रामवासी स्वरोजगार के लिए प्रेरित हो सके। निरीक्षण के दौरन पीडी डीआरडीए पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, परियोजना , खण्ड विकास अधिकारी जाखणीधार एवं भिलंगना तथा अन्य क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button