Tehri Garhwalसामाजिक
टिहरी : श्रमिको के श्रम कार्डो के नवीनीकरण में हुआ संशोधन, जानिए अब किस तारीख को होगा नवीनीकरण
टिहरी : श्रमिको के श्रम कार्डो के नवीनीकरण में हुआ संशोधन, जानिए अब किस तारीख को होगा नवीनीकरण

श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल में श्रमिको के श्रम कार्डो का नवीनीकरण जनपद में विकासखण्ड वाईज किया जा रहा है जिसमें 8 मार्च को महाशिव रात्रि पर्व के चलते आंशिक संशोधन किया गया है। अब विकासखण्ड चम्बा के श्रमिकों के श्रम कार्ड नवीनीकरण कार्य 11 मार्च को होगा ।
जबकि जौनपुर 12 मार्च, देवप्रयाग 13 मार्च
Advertisement...
तथा विकासखण्ड प्रतापनगर 14 मार्च 2024 को पंजीकृत श्रमिकों के श्रम कार्ड का नवीकरण किया जायेगा ।
नवीनीकरण कार्य जिला मुख्यालय नई टिहरी स्थित श्रम कार्यालय में किया जायेगा ।