टिहरी : डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक ,पूल्ड आवास सहित योग दिवस को लेकर की चर्चा
टिहरी : डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक ,पूल्ड आवास सहित योग दिवस को लेकर की चर्चा

‘‘जनपद टिहरी गढ़वाल में पर्यावरण दिवस से हरेला पर्व तक चलाया जायेगा पौधा रोपण अभियान।‘‘
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला सभागार, नई टिहरी में जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी द्वारा 05 जून पर्यावरण दिवस से हरेला पर्व तक आयोजित होने वाले पौधा रोपण अभियान को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों का दायित्व निर्धारित किये गये हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को ‘एक पेड़ मां के नाम‘ से रोपित करने हेतु जगह चिन्ह्ति कर ऑनरशिप लेते हुए पौधारोपण करने तथा उसकी सुरक्षा हेतु आवश्यक इंतजाम करने के आदेश दिये। सभी नगरपालिका/ नगर पंचायत के ईओ को अधिक गंदगी वाले जगहों को चिन्ह्ति कर सफाई अभियान चलाकर सफाई करवाने, कपड़े के थैले वितरित करने तथा तत्संबंधी फोटोग्राफ्स् उपलब्ध कराने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने युवा कल्याण अधिकारी को महिला एवं युवक मंगल दलों के माध्यम से गांवों, नालियों एवं पेयजल स्रोतों की सफाई करवाने को कहा गया। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा काम करने वाले दल को सम्मानित भी किया जायेगा। शिक्षा विभाग के अधिकारी को पर्यावरण दिवस पर छात्र-छात्राओं की निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित कराने के साथ ही जनपद टिहरी-2047 बच्चों का विजन स्टेटमेंट को लेकर गोष्ठी आयोजित करवाने को कहा गया। सभी बीडीओ को ब्लॉक के कूड़ा वाहनों का निरीक्षण करने, डीटीडीओ एवं जिला पंचायत अधिकारी को धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों पर पुलिस एवं व्यापार मण्डल के लोगों के साथ मिलकर सफाई करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने मानसून सीजन के दृष्टिगत सभी ईओ, लोनिवि, पीएमजीएसवाई और एनएच के अधिकारियों को कलवर्ट/नालियों की साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नालियों के बंद होने के चलते बरसात का पानी बस्तियों की तरफ न आने पाये, इसको गंभीरता से लेेते हुए संवेदनशील स्थानों को चैक कर जेसीबी से सफाई करवाते रहें, इसमें किसी भी तरह की लापरवाह बर्दाश्त नही होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यालयों में भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड 1064 संबंधी प्लैक्स लगे हों, कोई भी सीएम घोषणा जनपद स्तर पर लम्बित न हो, सभी विभाग इसको अद्यतन कर लें। इसके साथ ही सभी ऑक्सीजन प्लांटों को चैक करवाने, आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड सत्यापन करने, नरेन्द्रनगर में बैटमिंटन कोर्ट, कलस्टर स्कूलों, मदननेगी व नरेन्द्रनगर में सेंटर स्कूल संचालन, पूल्ड आवास तथा योग दिवस को लेकर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि मनोज बिष्ट, सीएमओ श्याम विजय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक/वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।



