टिहरी : गुलदार की दहशत, ग्रामीणों ने गोशाला में कैद किया गुलदार, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू, देखें वीडियो
टिहरी : गुलदार की दहशत, ग्रामीणों ने गोशाला में कैद किया गुलदार, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू, देखें वीडियो

टिहरी के पीपली गांव में शनिवार की सुबह एक रोमांचक और भयावह घटना घटी, जब एक खतरनाक गुलदार गांव में घुस आया। गांव की एक महिला जब अपनी भैंसों को देखने सुबह-सुबह गोशाला पहुंची, तो उसने वहां गुलदार को घात लगाते देखा। गुलदार के आसपास मंडराने की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
महिला की सूझबूझ और ग्रामीणों की त्वरित प्रतिक्रिया ने गुलदार को गोशाला के अंदर कैद कर दिया। ग्रामीणों ने तुरंत गोशाला का दरवाजा बंद कर दिया, जिससे गुलदार फंस गया और बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा। इस घटनाक्रम से गांव में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, और सभी की नजरें इस कैद हुए गुलदार पर टिक गईं।
वन विभाग को तुरंत सूचना दी गई, और विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। लगभग साढ़े चार घंटे की कड़ी मेहनत और सूझबूझ के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू कर लिया। इस दौरान गांववालों ने राहत की सांस ली, लेकिन साथ ही इस घटना ने क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती गतिविधियों को लेकर चिंता भी बढ़ा दी है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, क्षेत्र में एक और गुलदार की मौजूदगी की आशंका है, जिसे लेकर वन विभाग पूरी तरह सतर्क है।
गुलदार की इस अचानक मौजूदगी ने ग्रामीणों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया है, लेकिन साथ ही उनकी त्वरित कार्रवाई ने बड़े हादसे को टाल दिया। वन विभाग की इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन की पूरे गांव में सराहना हो रही है।