टिहरी : 39 दिन के आंदोलन के बाद छात्र संघ को मिला समाधान, जिलाधिकारी ने दीं तत्काल कार्रवाई के निर्देश
टिहरी : 39 दिन के आंदोलन के बाद छात्र संघ को मिला समाधान, जिलाधिकारी ने दीं तत्काल कार्रवाई के निर्देश

नई टिहरी: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी में 39 दिनों से चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र संघ आंदोलन को शुक्रवार को उस वक्त सफलता मिली, जब जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने महाविद्यालय पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना और उचित मांगों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद छात्र संघ ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया।
छात्र संघ अध्यक्ष युवराज सिंह ने महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस का दर्जा देने, वाणिज्य संकाय की कक्षाओं के लिए भवन उपलब्ध कराने, छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा, पीने के पानी की उचित व्यवस्था, प्रत्येक संकाय के लिए स्मार्ट क्लासेज और बहुउद्देशीय हॉल के नवीनीकरण जैसी मांगों को प्रमुखता से उठाया। इसके साथ ही, दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले छात्रों के लिए चंबा और जाखणीधार से बस सेवा शुरू करने की भी मांग की गई।
जिलाधिकारी ने बस सेवा, स्मार्ट क्लासेज, पेयजल और बहुउद्देशीय हॉल के नवीनीकरण जैसी मांगों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने प्राचार्य और एसडीएम को इन मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया। वहीं, शेष मांगों के समाधान के लिए प्राचार्य को उच्च स्तर पर पत्राचार करने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य पुष्पा नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार और छात्र संघ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
छात्र संघ के इस लंबे संघर्ष के बाद जिलाधिकारी की इस पहल से छात्रों में उत्साह का माहौल है और महाविद्यालय में शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाने की उम्मीद जगी है।