उत्तराखंड
टिहरी : मैक्स वाहन खाई में गिरा एक की मौत दो घायल

टिहरी जिले के तहसील बालगंगा से बड़ी दुखद घटना सामने आ रही है मिली जानकारी के अनुसार छतीयार-खवाड़ मोटर मार्ग पर स्थान मांदरा के समीप एक मैक्स वाहन सं०-UK 07TC 1675 सड़क से नीचे लगभग 15 मीटर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमे 3 व्यक्ति सवार थे। सभी घायलों को सीएचसी बेलेश्वर ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा एक व्यक्ति मृत बताया गया। अन्य दो को जिला अस्पताल बौराडी लाया जा रहा है।
दुघर्टना में मृतक – राजीव पंवार पुत्र श्री भारत सिंह पंवार उम्र -36 वर्ष, निवासी – ग्राम चमियाला तहसील बालगंगा। (चालक)
Advertisement...
दुघर्टना में घायल व्यक्तियों का विवरण –
1-साब सिंह पुत्र श्री दर्मियान सिंह उम्र – 32 वर्ष निवासी – ग्राम छतियारा तहसील बालगंगा।
2- राजीव चौहान पुत्र श्री महावीर सिंह उम्र -26 वर्ष, निवासी ग्राम छतियारा तहसील बालगंगा।