नरेंद्रनगर के ओणी गांव में हाथियों का आतंक, गांव की फसलों को कर रहे हैं तहस-नहस, गांव वालों ने की प्रशासन से ये मांग
नरेंद्रनगर के ओणी गांव में हाथियों का आतंक, गांव की फसलों को कर रहे हैं तहस-नहस, गांव वालों ने की प्रशासन से ये मांग

नरेंद्रनगर से उपेंद्र पुंडीर
कहीं कुदरत की मार से लोग परेशान तो कहीं हाथियों का आतंक से गांव वाले परेशान खबर टिहरी जिले के नरेंद्रनगर से है। जहां फकोट ब्लॉक के ओणी गांव में जंगली हाथियों ने गांव वालों की मेहनत पर पानी फेर दिया खबरों के अनुसार ओणी गांव में जंगली हाथियों ने गांव वालों की फसलों को तहस-नहस कर दिया है। आपको बता दें कि नरेंद्रनगर फकोट ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम ओणी में पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा है काश्तकारों की सारी फसल जंगली हाथियों ने बर्बाद कर दी गई है ग्राम प्रधान रविंद्र पुंडीर ने बताया कि उन्होंने वन विभाग को फोन द्वारा सूचित कर दिया है। की जंगली हाथियों द्वारा ग्राम ओणी में काश्तकारों की फसल को हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है जिसमें काश्तकारों की मेहनत को बहुत ही बड़ा नुकसान हुआ है। सभी ग्राम वासियों की प्रशासन से जंगली हाथियों से निजात दिलाने व उन्हें फसल का नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। आपको बता दें कि कल रात प्रेम सिंह पुंडीर की सारी फसल जंगली हाथियों द्वारा पूरी तरह से नष्ट कर दी गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि ओणी गांव में कुछ साल पहले वन विभाग ने हाथियों की रोकथाम के लिए जो सौर ऊर्जा करंट वायर लगाई गई थी उसका आज कहीं नामोनिशान तक नहीं है। और नहीं वन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान दिया की रोकथाम के लिए लगाई गई वायर कहां गई है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्यक्त है। आपको बता दें कि ग्राम ओणी मे जूनियर हाई स्कूल व हाई स्कूल बिल्कुल गांव के किनारे सटा हुआ है जिसमें जूनियर स्कूल की राशन भी रखी रहती है वहां पर भी आए दिन जंगली हाथियों का खतरा बना रहता है एक बार वहां पर भी स्कूल का चैनल गेट जंगली हाथियों द्वारा तोड़ा गया था उस समय गांव वालों ने वन विभाग को प्रस्ताव दिया था परंतु वन विभाग इस मामले में चुप्पी साधे बैठा है जिससे लगता है कि वन विभाग किसी घटना का इंतजार कर रहा है।