टिहरी : गढ़रत्न नेगी की एंट्री से आज गरमाएगा कौथिग,‘नंदा देवी कु मेला’ जैसी धूम की उम्मीद
टिहरी : गढ़रत्न नेगी की एंट्री से आज गरमाएगा कौथिग,‘नंदा देवी कु मेला’ जैसी धूम की उम्मीद

टिहरी। बौराड़ी स्टेडियम में इन दिनों त्रिवेणी कौथिग अपने पूरे रंग में है। चटक रोशनी, लोकगीतों की गूंज और पहाड़ी व्यंजनों की महक ने पूरे मैदान को उत्सव की चादर ओढ़ा दी है। समापन दिवस पर माहौल और भी रौनकदार होने वाला है, क्योंकि शाम होते ही मंच पर उतरेंगे गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी—और जैसे ही नेगी जी की दमदार आवाज़ में “फ्योंली ज्वान लागीं, स्याळौं मां…” गूंजेगी, भीड़ का जोश सिर चढ़कर बोलने वाला है।
मेले में सुबह से ही लोगों की आवाजाही बढ़ी हुई है। स्टॉलों पर चटपटी पहाड़ी चाखू, झंगोरा की खीर, सिंकुड़ी और स्थानीय हस्तशिल्पों की खरीदारी करते लोगों का उत्साह साफ झलक रहा है। बच्चे झूले का मज़ा ले रहे हैं, वहीं युवा नेगी जी की सांस्कृतिक संध्या का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा कि त्रिवेणी कौथिग सिर्फ मेला नहीं, बल्कि पुरानी टिहरी की संस्कृति को फिर से महसूस करने का अवसर है। उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों का आनंद लें और इस ऐतिहासिक सांस्कृतिक उत्सव को सफलता प्रदान करें।
आज की रात बौराड़ी स्टेडियम नेगी जी के सुरों और टिहरी की लोकधुनों से झूमने को तैयार है।



