Tehri Garhwalउत्तराखंड
टिहरी : अभी-अभी हुआ हादसा, खाई में गिरी बाइक, 2…

टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है प्राप्त के अनुसार,तहसील देवप्रयाग थाना हिंडोलाखाल क्षेत्र अंतर्गत पौड़ीखाल के समीप एक बाइक खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे दोनों व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें सीएचसी हिंडोलाखाल लाया गया, दोनों घायलों में से एक घायल को बेस अस्पताल श्रीनगर रैफर किया जा रहा है दूसरा सामान्य घायल है।
घायलों के नाम-
Advertisement...
1-अमरजीत उम्र-29 वर्ष, निवासी ग्राम टपोली तहसील देवप्रयाग। ( रैफर )
2-अभिषेक उम्र-18 वर्ष, निवासी-उपरोक्त।