टिहरी : 16 दिन से गुमशुदा महिला को टिहरी पुलिस ने किया बरामद, पढ़िए क्या है मामला
टिहरी : 16 दिन से गुमशुदा महिला को टिहरी पुलिस ने किया बरामद, पढ़िए क्या है मामला

16 दिन से गुमशुदा महिला को टिहरी पुलिस ने यहां से सकुशल बरामद कर परिवार जनों के सुपुर्द कर लिया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 08.11.23 को राजस्व थाना चिलेडी पर पंजीकृत अभियोग संख्या 02/23 धारा 365 आईपीसी से संबंधित अपहृता/गुमशुदा प्रिया की बरामदगी हेतु अभियोग की विवेचक महिला उ0नि0 रीना नेगी के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस एवम सुरागरसी/पतारसी के आधार पर दिनांक 25.11.23 को गुमशुदा/अपहृता को जनपद देहरादून से सकुशल बरामद किया गया
नाम पता गुमशुदा/अपहृता
प्रिया पुत्री प्रेम सिंह ग्राम सिरवाड़ी पट्टी बड़ियारगढ़ थाना राजस्व थाना चिलेडी टिहरी गढ़वाल उम्र 21 वर्ष।
पुलिस टीम का विवरण
Lsi रीना नेगी
Addl si वीरेंद्र विष्ट
HC देवेंद्र
Lc दीपा समस्त कोतवाली कीर्तिनगर टिहरी गड़वाल।
C नज़ाकत सीआईयू टिहरी गढ़वाल।