
टिहरी जिले से बड़ी दुखद घटना सामने आ रही है खबर कोटी कॉलोनी टिहरी झील से है जहां आज सुबह सुबह टिहरी झील से एक शव बरामद होने की खबर है। एसडीआरएफ निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शनिवार की सुबह एसडीआरएफ की डीप डायविंग टीम को झील से एक शव बरामद हुआ है। यह शव कोटी कॉलोनी स्थित उसी शमशान घाट के समीप मिला है जहां विगत दिवस कॉन्वेंट स्कूल के छात्र आशीष कंडवाल का शव मिला था। आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले नई टिहरी से 2 छात्र लापता हो गए थे जिनमें से एक छात्र का शव बुधवार को टिहरी झील में मिला था लेकिन उसके साथी रक्षित पंवार का लगातार 5 दिन सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। आज सुबह टिहरी झील में एक शव बरामद हुआ है। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि यह शव उसी का हो सकता बहरहाल रक्षित के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं और शिनाख्त के बाद ही पता चल पाएगा कि यह शव किसका है।