Tehri Garhwalस्वास्थ्य

ड्रोन से दवाइयां और सैंपल लाने और ले जाने का ट्रॉयल सफल, आपतकालीन परिस्थिति में मरीजों को लाभ मिलेगा

ड्रोन से दवाइयां और सैंपल लाने और ले जाने का ट्रॉयल सफल, आपतकालीन परिस्थिति में मरीजों को लाभ मिलेगा

नई टिहरी (मुकेश रतूड़ी) एम्स ऋषिकेश से जिला अस्पताल बौराड़ी के लिए ड्रोन से दवाइयां और सैंपल लाने और ले जाने का ट्रॉयल सफल रहा। आपको बता दें कि कल बृहस्पतिवार को ड्रोन ने महज 26 मिनट में ऋषिकेश से टिहरी की दूरी तय की। ट्रॉयल सफल रहने पर इस सेवा का आपतकालीन परिस्थिति में मरीजों को लाभ मिलेगा। ब्लड, सैंपल और जीवन रक्षक दवाइयों को एम्स ऋषिकेश से टिहरी पहुंचाने में यह सेवा कारगर साबित होगी। कल

गुरूवार को एम्स ऋषिकेश से टेक-ईगल कंपनी के ड्रोन ने सुबह करीब 11 बजे जिला अस्पताल लैंड किया। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रजत ने बताया कि मात्र 26 मिनट में मैदानी क्षेत्र से ऊंचाई पर स्थित टिहरी में ड्रोन ने सफल लैंडिंग की। जिला अस्पताल में डाट्स की लैब टेक्नीशियन देवंती डबराल और उनकी टीम ने एम्स ऋषिकेश से भेजी गई टीबी की दवा और सैंपल ड्रोन से एकत्रित की। इसके बाद जिला अस्पताल से भी मरीजों के सैंपल इसी ड्रोन से वापस भेजे गए। यह ड्रोन 3 किलो क्षमता के भार वहन कर सकता है। डबराल ने बताया कि सैंपल और आपातकालीन परिस्थिति में यह सेवा दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगी। बताया कि ट्रॉयल रिपोर्ट के बाद इसका उत्तरकाशी की भांति विधिवत संचालन की उम्मीद है। इस मौके पर सुरेंद्र थलवाल, प्रवीन सती, विनोद सेमवाल, नरेश आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button