पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम: सुरकंडा मंदिर समिति की मांगों पर जिलाधिकारी की कार्रवाई
पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम: सुरकंडा मंदिर समिति की मांगों पर जिलाधिकारी की कार्रवाई

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कलेक्टेट सभागार में सुरकण्डा मन्दिर समिति के साथ बैठक कर सम्बन्धितों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
इस अवसर पर मन्दिर समिति द्वारा मन्दिर क्षेत्र हेतु देवदार के वृक्षों की मांग की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनधिकारी नरेन्द्रनगर को देवदार के पेड़ समिति को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। समिति द्वारा मन्दिर के आस-पास हर्बल व औषदी वनस्पति को संरक्षित करने, पलास्टिक बैग प्रतिबन्धित कर कपड़े के बैग चलाने जैसी मांग पर जिलाधिकारी ने पीडी डीआरडीए को स्वयं सहायत्ता समूह से एक हजार बैग क्रय कर मन्दिर के नजदीकी मार्केट व आस-पास की दुकानदारों को विक्रय करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कूड़ा निस्तारण निर्धारित स्थल पर ही होना चाहिए, जिसके लिए खण्ड विकास अधिकारी जौनपुर को ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार कूड़ा उठाने तथा एसडीएम धनोल्टी को कूड़े के निस्तारण सम्बन्धि मॉनिट्रिंग के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने सुरकंडा मन्दिर तक के पैदल मार्ग व धनोल्टी क्षेत्र में डस्टवीन लगाने के निर्देश भी सम्बन्धितों को दिये। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह लगातार मॉनिटरिंग कर कूड़ा फेंकने वालों के चालान करना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर पीडी डीआरडीए पुष्पेश चौहान, डीडीओ मौ. असलम, एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत, खण्ड विकास अधिकारी थत्यूड़, प्रधान धनोल्टी नीरज वेलवाल, मन्दिर समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, रघुभाई जड़धारी, ईको पार्क के सचिव मनोज उनियाल सहित समिति से जुड़े लोग उपस्थित थे।