उत्तराखंड

SSP टिहरी ने आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर ली यातायात कार्मिको की बैठक, दिए दिशा निर्देश

आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर SSP टिहरी ने यातायात कार्मिको की बैठक ली

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी द्वारा यातायात कार्यालय मुनिकीरेती मे अधि0/कर्मगणों का सम्मेलन किया गया

सम्मेलन मे सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधि0/कर्मगणों से व्यक्तिगत/सामूहिक समस्या अथवा सुझाव के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी, जिसमें कार्मिकों द्वारा व्यक्तिगत समस्या तथा सुझाव के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया

1. कानि0 121 TP भजनपाल द्वारा हाईवे पैट्रोल कार मे सम्बन्धता पर नियुक्ति हेतु अवगत कराया गया।

2. यातायात मे नियुक्त आरक्षियों द्वारा थाना मुनिकीरेती स्थित मॉडल बैरक मे मनोरंजन संबंधी संशाधन व्यवस्थित किये जाने का सुझाव दिया गया।

• इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्न बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश दिये गये

1. क्षेत्राधिकारी आपरेशन्स/ यातायात को पुलिस द्वारा मो0वा0 अधिनियम से सम्बन्धित मा0 न्यायालय प्रेषित चालानों का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

2. थाना मुनिकीरेती, थाना ऋषिकेश व थाना लक्ष्मणझूला को एक संयुक्त ट्रैफिक क्षेत्र घोषित करवाने हेतु कार्यवाही की जाये।

3. उक्त तीनों थानों मे नियुक्त जल पुलिस द्वारा भी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए रैस्क्यू/रिकवरी सम्बन्धित कार्यवाही का सम्पादन किया जाये।

4. हाईवे पैट्रोल वाहन/ट्रैफिक पैट्रोल वाहन का मार्ग व कार्य निर्धारण किया जाये तथा उक्त वाहनो का साप्ताहिक रूप से पर्यवेक्षण किया जाये।

5. प्रतिसार निरीक्षक/ प्रभारी संचार को भद्रकाली स्थित कार्यालय/मॉडल बैरक की मरम्मत/साज-सज्जा आदि करने हेतु निर्देशित किया गया।

6. सभी मोबाईल वाहनों में बॉडी वार्न कैमरे उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

7. आगामी चारधाम यात्रा व कांवड मेला के दृष्टिगत सुव्यवस्थित ट्रैफिक प्लान तैयार करते हुए अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया।

 साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात मे नियुक्त पुलिस कार्मिको को निम्न बिन्दुओं पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया गयेः

1. आम जनता के मध्य पुलिस की छवि सर्वप्रथम ट्रैफिक पुलिस के व्यवहार से ही निर्धारित होती है इसलिए यातायात कार्मिक ड्यूटी के दौरान जनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाये रखें।

2. ड्यूटी के दौरान कोई भी एेसा कार्य न करें, जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हों ।

3. सप्ताह के अन्त मे मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत यातायात का दवाब अधिक होने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है। इसलिए ड्यूटी के दौरान आपसी समन्वय स्थापित कर समय से यातायात को डायवर्ट करते हुए सही तरह से यातायात संचालन किया जाये।

 बैठक मे श्रीमती अस्मिता ममगांई क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन्स/यातायात, प्रभारी निरीक्षक यातायात सिद्धार्थ कुकरेती, द्वितीय प्रभारी निरीक्षक यातायात संदीप तोमर, प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती रितेश शाह तथा यातायात पुलिस मे नियुक्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button