उत्तराखंड
बड़ी खबर : देहरादून जिले में SSP ने किए ये तबादले , 5 दारोगाओं के ट्रांसफर, इनको मिली नई जिम्मेदारी
कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए एसएसपी ने तीन पुलिस उपाधीक्षकों को नई जिम्मेदारी और 5 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। पुलिस उपाधीक्षकों की बात करें तो सर्वेश पंवार को सीओ सिटी देहरादून की जिम्मेदारी मिली है। नरेंद्र पंत को सीओ सदर देहरादून सहित ऑपरेशन स्माइल, गोपनीय शाखा और एलआईयू की जिम्मेदारी दी गई है। नीरज सेमवाल को देहरादून पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल सेल का दायित्व दिया गया है।
उप निरीक्षक रघुवीर सिंह को कोतवाली कैंट से थाना रानीपोखरी भेजा गया है।उप निरीक्षक दिनेश चमोली को कोतवाली डोईवाला से थाना सेलाकुई भेजा गया। उप निरीक्षक मुकेश नेगी को कोतवाली ऋषिकेश से थाना सेलाकुई भेजा गया। उप निरीक्षक उत्तम रमोला को थाना राजपुर से कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया। उप निरीक्षक विजेंदर सकलानी को पुलिस लाइन से कोतवाली डालनवाला भेजा गया।