श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की शैक्षिक परिषद बैठक में कई अहम निर्णय, पीएचडी अध्यादेश और नया बीसीए पाठ्यक्रम अनुमोदित
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की शैक्षिक परिषद बैठक में कई अहम निर्णय, पीएचडी अध्यादेश और नया बीसीए पाठ्यक्रम अनुमोदित

नई टिहरी, 19 जुलाई
श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की 16वीं शैक्षिक परिषद की बैठक आज विश्वविद्यालय मुख्यालय में कुलपति प्रो. एन.के. जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की नवीं बैठक (17 जुलाई 2025) और रिसर्च एडवाइजरी कमेटी (RAC) की बैठक (14 जुलाई 2025) के कार्यवृत्त का अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही पीएचडी अध्यादेश-2025 को मंजूरी दी गई, जिसके अंतर्गत पीएचडी शोधार्थियों के लिए नए दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए हैं।
एनईपी-2020 के अनुरूप नया पाठ्यक्रम भी विश्वविद्यालय के कला, विज्ञान और वाणिज्य संकायों के लिए स्वीकृत किया गया है। यह पाठ्यक्रम सत्र 2025-26 से स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों पर लागू होगा। नई शिक्षण प्रणाली की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।
गैप ईयर वाले छात्रों को भी नियमों के तहत मेरिट के आधार पर स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की अनुमति दी गई है, बशर्ते वे शपथ पत्र दें कि इस अवधि में उन्होंने किसी अन्य स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं लिया।
गणतंत्र दिवस परेड व खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के कारण परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए शीघ्र ही विशेष परीक्षा आयोजित कर परीक्षाफल जारी किया जाएगा।
बैठक में विश्वविद्यालय परिसरों व संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित BCA और नए BCA (AI & ML) पाठ्यक्रम के प्रवेश नियमों पर भी मुहर लगाई गई।
कुलपति प्रो. जोशी ने बैठक में संस्थान विकास योजना (Institutional Development Program) की जानकारी साझा की और विश्वविद्यालय की भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
अंत में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर को भी परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया।
बैठक में कुलसचिव दिनेश चन्द्रा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सी.एस. नेगी, मुख्य वित्त अधिकारी मनोज पांडे, सहायक कुलसचिव विजय सिंह, निदेशक ऋषिकेश परिसर, डीनगण, विभागाध्यक्ष एवं अन्य परिषद सदस्य उपस्थित रहे।