Tehri Garhwalस्वास्थ्य
टिहरी में महिलाओं के स्वास्थ्य पर खास फोकस, 17 सितम्बर से चलेगा ‘स्वस्थ नारी, सशक्त नारी’ अभियान
टिहरी में महिलाओं के स्वास्थ्य पर खास फोकस, 17 सितम्बर से चलेगा ‘स्वस्थ नारी, सशक्त नारी’ अभियान

टिहरी। जिले में 17 सितम्बर से स्वस्थ नारी, सशक्त नारी अभियान के अंतर्गत जिला अस्पताल बौराड़ी में विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर की तैयारियों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. श्याम विजय ने बैठक ली और सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन पर जोर देते हुए अधिक से अधिक रक्तदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी जनउपयोगी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की शत-प्रतिशत उपलब्धि एवं समयबद्ध रिपोर्टिंग पर भी बल दिया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जितेन्द्र सिंह भण्डारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित राय सहित जिला चिकित्सालय बौराड़ी में तैनात एनएचएम कर्मियों ने प्रतिभाग किया।