Tehri Garhwalस्वास्थ्य

जिला अस्पताल बौराड़ी की लाचार स्वास्थ्य सेवाओं से भड़के सामाजिक कार्यकर्ता, सीएमओ का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

जिला अस्पताल बौराड़ी की लाचार स्वास्थ्य सेवाओं से भड़के सामाजिक कार्यकर्ता, सीएमओ का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

टिहरी। जिला अस्पताल बौराड़ी की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से नाराज सामाजिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप पंवार ने मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग को लेकर सीएमओ डॉ. श्याम विजय को ज्ञापन सौंपा।

सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता कुलदीप पंवार ने कहा कि बौराड़ी अस्पताल की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। अस्पताल अब केवल एक “रेफर सेंटर” बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि 108 और 555 एंबुलेंस सेवाएं पूरी तरह अव्यवस्थित हैं, कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा और सफाई व्यवस्था भी चरमराई हुई है।

पंवार ने कहा कि अस्पताल में हड्डी रोग, नाक-कान-गला (ईएनटी) विशेषज्ञों की नियुक्ति नहीं है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में हड्डी रोग के मरीजों की संख्या सबसे अधिक होती है। उन्होंने यह भी कहा कि रेडियोलॉजिस्ट की कमी के कारण मरीजों को निजी संस्थानों का रुख करना पड़ रहा है।

वहीं, सीएमओ टिहरी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक शिष्टाचार प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन सौंपने आया था। उन्होंने कहा कि ज्ञापन में उठाए गए मुद्दों पर जो कार्रवाई जिला स्तर से संभव है, उसे तुरंत किया जाएगा, और अन्य बिंदुओं को शासन व महानिदेशालय को भेजा जाएगा।

सीएमओ ने जनसामान्य से अपील की कि जिला अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button