खुशखबरी: इन केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में आएंगे इतने रुपये, जानें
केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employee) के लिए अच्छी खबर है जनवरी 2022 में एक बार फिर से महंगाई भत्त बढ़ने जा रहा है. केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा कर सकती है. हालांकि अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि जनवरी 2022 में बढ़े हुए महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का ऐलान कब तक किया जा सकता है.
3 फीसदी बढ़ सकता है डीए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महंगाई भत्ते में इस साल करीब 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है. इस समय कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर से डीए मिलता है. अगर इसमें 3 फीसदी का इजाफा हो जाता है तो आपको 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा.
जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
एक्सपर्ट की मानें तो महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है, जिसके बाद में डीए बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा. AICPI के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2021 तक के आंकड़े जारी हो चुके हैं. इसके हिसाब से डीए में 3 फीसदी का इजाफा होना तय है.
कितना मिलेगा डीए
आपको बता दें अगर महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होता है यानी डीए बढ़कर 34 फीसदी हो जाता है तो ऐसे में जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 रुपये है उनको 73440 रुपये सालाना का डीए की राशि मिलेगी. माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही 18 महीने से लटके हुए डीए की राशि को भी बहाल कर सकती है.
मैक्सिमम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये प्रति माह
3. नया महंगाई भत्ता (34%) 232,152 रुपये प्रति माह
4. अबतक महंगाई भत्ता (31%) 17639 रुपये प्रति माह
5. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 19346-17639= 1,707 रुपये प्रति माह
6. सालाना सैलरी में इजाफा 1,707 X12= 20,484 रुपये
जानें कितनी बढ़ जाएगी सैलरी?
अगर हम अधिकतम बेसिक सैलरी की कैलकुलेशन करें तो इस हिसाब से कर्मचारियों की सालाना सैलरी में करीब 20484 रुपये का इजाफा हो जाएगा. वहीं, अगर न्यूनतम यानी 18000 रुपये की बेसिक सैलरी की कैलकुलेशन करें तो इन कर्मचारियों की सैलरी में करीब 6480 रुपये सालाना का इजाफा हो जाएगा