उत्तराखंड

एसआईएस लिमिटेड देहरादून कर रहा है सुरक्षा जवानों की भर्ती कहां कब होगी भर्ती, देखे खबर

नई टिहरी 21 दिसम्बर मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल के निर्देशों के अनुपालन में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं एसआईएस लिमिटेड देहरादून द्वारा आपसी समन्वय से सुरक्षा जवानों की भर्ती कार्यक्रम का आयोजन आगामी 27 दिसम्बर से 01 जनवरी तक जनपद के विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न स्थानों में किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम ने बताया कि 27 दिसम्बर को प्रतापनगर, 28 दिसम्बर को चम्बा व नरेन्द्रनगर, 29 दिसम्बर को कीर्तिनगर व भिलंगना, 30 दिसम्बर जाखणीधार व हिन्डोलाखाल एवं 01 जनवरी को थौलधार व जौनपुर स्थित विकासखण्ड कार्यालयों में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 03 बजे तक भर्ती कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस भर्ती कार्यक्रमों में पुरूष अभ्यर्थी ही भाग ले सकेगें। सुरक्षा जवान भर्ती हेतु आयु सीमा 21 से 37 वर्ष, उचांई 168 सेमी, वजन 56 से 96 किग्रा तथा शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को पंजीकरण शुल्क के रूप में रूपये 350 देने होगें तथा प्रशिक्षण के दौरान रूपये 10500 जमा करने होंगे। प्रशिक्षण के दौरान आवास, भोजन तथा वर्दी की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। एक माह का प्रशिक्षण होगा जो एसआईएस अकादमी देहरादून में दिया जायेगा। नियुक्ति के बाद सुरक्षा जवानों को रूपये 11 हजार से 14 हजार, सुरक्षा सुपर वाईजर को 14 हजार से 18 हजार मासिक मानदेय देने के साथ ही पीएफ ग्रेच्युटी, बोनस, मेडिकल सुविधा सालाना वेतन वृद्धि, प्रमोशन व रहने खाने की सुविधा दी जायेगी। सेवायोजन अधिकारी ने इच्छुक अभ्यर्थियों से कहा है कि वे अपने समस्त दस्तावेजों की फोटो कॉफी व एक पासर्पोअ साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति लेकर भर्ती स्थल पर उपस्थित होवें। अधिक जानकारी के लिए मो0 न0-9917529293, 8318020726 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button