श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ने रखा वादा, समय पर घोषित किए परीक्षा परिणाम
श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ने रखा वादा, समय पर घोषित किए परीक्षा परिणाम

टिहरी: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने दिसंबर माह में आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले चरण में विश्वविद्यालय ने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के कुछ विषयों के परिणाम जारी कर दिए हैं। एम.एस.सी (आई.टी.), एम.एस.सी (कंप्यूटर साइंस), एम.एस.डब्ल्यू और फाइन आर्ट्स के छात्रों के परिणाम विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं।
छात्रहित सर्वोपरि: कुलपति
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने परीक्षा के सफल आयोजन और समय पर परिणाम जारी करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मानव संसाधनों की सीमित उपलब्धता के बावजूद, अधिकारी और कर्मचारी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। कुलपति ने यह भी आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय छात्रहितों के प्रति पूरी तरह समर्पित है और सभी छात्रों को समय पर अपने परिणाम प्राप्त हो सकें, इसके लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है।
युद्धस्तर पर हो रहा मूल्यांकन कार्य
विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा ने बताया कि इस बार विषम सेमेस्टर परीक्षाएं पूरी सुचिता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई गई हैं। परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उड़नदस्तों और केंद्र पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई थी। मूल्यांकन कार्य भी पूरी तेजी से किया जा रहा है, ताकि किसी भी छात्र को अपने भविष्य की योजनाओं में देरी का सामना न करना पड़े।
शीघ्र घोषित होंगे अन्य विषयों के परिणाम
कुलपति के निर्देशानुसार सभी पाठ्यक्रमों और विषयों के परिणाम जल्द से जल्द जारी किए जाएंगे। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. सी.एस. नेगी, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. हेमंत बिष्ट और कुलपति के प्रधान निजी सचिव वरुण डोभाल सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी मौजूद थे।