टिहरी : स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत, एक गंभीर रूप से घायल
टिहरी से मनमोहन सिंह
उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दर्दनाक हादसे की खबर टिहरी स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायलसे आ रही है। यहां चंबा-ऋषिकेश हाईवे पर दिखोलगांव के निकट एक स्कूटी रपट गई। हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक घटना शुक्रवार देर रात की है। हादसे की सूचना पर मौके पर पुहंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर घायल को अस्पताल में पहुंचाया। जहां युवक का इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल की पहचान शिवम शर्मा के रूप में हुई है। वहीं मृतक की शिनाख्त शुभम राणा पुत्र कीर्ति सिंह राणा, निवासी गुलजार फार्म श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में हुई है। जवान बेटे की मौत की खबर से नए साल की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है। परिवार में कोहराम मच गया है।