Tehri Garhwalउत्तराखंड
Big breaking : टिहरी जिले के इन दो तहसीलों में कल स्कूल रहेंगे बंद, देखें क्या है कारण

मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि बूढाकेदार नाथ मन्दिर समिति थाती बूढ़ाकेदार टिहरी गढ़वाल के द्वारा जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की सेवा में प्रेषित पत्र दिनांक 18-11-2022 में प्रभारी अधिकारी , कृते जिलाधिकारी , टि o ग o के टीपादेश के अनुपालन में श्री गुरू कैलापीर बग्वाल बलराज मेला के आयोजन के उपलक्ष में तहसील घनसाली एवं बालगंगा क्षेत्रान्तर्गत में दिनांक 24-11-2022 को सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
Advertisement...