“महिलाओं की भूमिका: विकसित भारत 2047 में चुनौतियां और संभावनाएँ”
"महिलाओं की भूमिका: विकसित भारत 2047 में चुनौतियां और संभावनाएँ"
टिहरी ,मानविकी एवं समाज विज्ञान परिषद के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण का विषय “विकसित भारत 2047 : महिलाओं की भूमिका एवं चुनौतियां” रहा। कार्यक्रम की शुरुवात परिषद के अंतर्गत पिछले वर्ष कराई गई प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र – छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरण से हुई। मनिका राना, साहिल पंवार एवं ऐश्वर्या वर्ष 2023-24 के लिए मानविकी एवं समाज विज्ञान परिषद के छात्र प्रतिनिधि के रूप में चयनित हुए। कला संकाय के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। डा अशोक जोशी एवं डा प्रदीप पेटवाल निर्णायक मंडल में शामिल रहे।मनिका राना प्रथम , साहिल पंवार एवम नंदिनी द्वितीय एवं ऐश्वर्या तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में डा निशांत भट्ट, डा सुशील कगड़ियाल, डा सोबन सिंह, डा मीरा कुमारी , डा पूजा भंडारी एवम डा अंकिता बोरा भी शामिल रहे।