Tehri Garhwalसामाजिक

टिहरी में विकास कार्यों की समीक्षा: विधायक और जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

टिहरी में विकास कार्यों की समीक्षा: विधायक और जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

बुधवार को क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में टिहरी विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि सड़क एवं पेयजल से संबंधित प्रकरणों पर नीतिगत निर्णय लिये जाने आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य से संबंधित बैठक पुनः आयोजित की जायेगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की समस्याओं संबंधी पत्र संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराने को कहा, ताकि विभागों द्वारा उनका जवाब तैयार कर प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चिन्ह्ति कर ली गई। सड़क से संबंधित अधिकारियों को गांवों को सड़कों से सेवित करने को कहा गया। उन्होंने सड़कों पर पानी न डाले जाने और साफ-सफाई को लेकर एएमए जिला पंचायत को व्यापार संघ के साथ बैठक करने को कहा।

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी किसी भी योजना की क्रमशः समस्त कार्यवाही सहित योजना पूर्ण होने तक की टाइम लाइन बनाकर संबंधित जनप्रतिनिधियों को योजनाओं की स्थिति से अवगत करायें। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि को सभी सड़को की समीक्षा करने तथा सभी से आवेदन प्राप्त कर 15 दिन के भीतर जवाब बनाने को कहा गया। जिलाधिकारी ने एएमए जिला पंचायत को अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी सड़कों का निरीक्षण कर सफाई नायकों के साथ बैठक कर दुकानों एवं फूड वैन के आस-पास डस्टबिन रखने, साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये।

बैठक में सड़क एवं पेयजल के अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत संचालित योजनाआंे की प्रगति, समस्याओं से अवगत कराया गया। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान कुठ्ठा-हाइड्रो इजीनियरिंग कॉलेज मोटर मार्ग, कुठ्ठा-जाख-डोबरा मोटर मार्ग, कैंथूली-नेखरी मोटर मार्ग, रिंग रोड़, अंजनीसैंण-कपरयाणीसैंण मोटर मार्ग, टिपरी-कांडीखाल-चारगडोलिया मोटर मार्ग, भटंकडा-पिपोला मोटर मार्ग, कैंची- कोटद्वारा मोटर मार्ग, अंजनीसैंण-रिंगग्वाली मोटर मार्ग, कोटीगाड़-बगासूधार आदि मोटर मार्गों के निर्माण/डामरीकरण/वन भूमि हस्तान्तरण को लेकर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्रता से आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।

पेयजल की समीक्षा के दौरान पेयजल की मांग, उपलब्धता, सारज्यूला पम्पिंग योजना, कोश्यिार पेयजल योजना चर्चा करते हुए नियमानुसार पेयजल वितरण करने, पेयजल मीटर लगाने, प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण करने, नई टिहरी शहर को शुद्ध पेयजल देने, अंजनीसैंण, जाखणीधार बाजार को जल जीवन मिशन से कवर करने की अपेक्षा की गई।

बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख/प्रशाासक शिवानी बिष्ट, डीडीओ मो. असलम, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि मनोज बिष्ट सहित विनोद रतूड़ी, उदय रावत एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button