देवप्रयाग एवं प्रतापनगर के 06 प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसरों ने किया स्पष्टीकरण नोटिस जारी, देखे क्या है कारण
टिहरी दिनांक 04 फरवरी
विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के जनपद से चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के प्रथम व्यय लेखा रजिस्टर का निरीक्षण/मिलान किया गया। इस दौरान विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र देवप्रयाग एवं प्रतापनगर के 06 अभ्यर्थियों के अनुपस्थित रहने तथा अपने व्यय लेखे का निरीक्षण/मिलान न करवाने पर संबंधितों को रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा स्पष्टीकरण नोटिस जारी किये गये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफल सम्पादन हेतु 02 फरवरी को राजनैतिक पार्टियों के अभ्यर्थियों के व्यय रजिस्टरों का मिलान/परीक्षण किया गया। इस दौरान विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र देवप्रयाग से 02 तथा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र प्रतापनगर से 04 अभ्यर्थियों द्वारा अपना व्यय लेखे का निरीक्षण/मिलान नहीं करवाया गया।
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र देवप्रयाग से उत्तम सिंह आम आदमी पार्टी व विजेन्द्र लाल बी.एम.पी. के प्रथम व्यय लेखा रजिस्टर निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने तथा अपना व्यय लेखे का निरीक्षण/मिलान न करवाये जाने पर रिटर्निंग ऑफिसर विधान सभा क्षेत्र देवप्रयाग सोनिया पंत ने संबंधितों को नोटिस जारी करते हुए 24 घण्टे के भीतर अपना प्रत्युत्तर देने तथा नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के सम्मुख उपस्थित होकर रजिस्टर मिलान की कार्यवाही तत्काल सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये हैं। जबकि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र प्रतापनगर सेे पंकज ब्यास निर्दलीय, नारायण सिंह निर्दलीय, जयपाल सिंह निर्दलीय व विक्रम सिंह नेगी कांग्रेस द्वारा अपना व्यय लेखे का निरीक्षण/मिलान न करवाये जाने पर रिटर्निंग ऑफिसर विधान सभा क्षेत्र प्रतापनगर प्रेमलाल ने संबंधितों को 48 घण्टे के भीतर अपना प्रत्युत्तर देने तथा नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के सम्मुख उपस्थित होकर रजिस्टर मिलान की कार्यवाही तत्काल सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये हैं।