*नई टिहरी की बदहाल सड़कों पर राहत की पहल, रेडी पैच से शुरू हुआ गड्ढा भराई कार्य*
*नई टिहरी की बदहाल सड़कों पर राहत की पहल, रेडी पैच से शुरू हुआ गड्ढा भराई कार्य*

नई टिहरी ,नगर क्षेत्र की जर्जर सड़कों और गड्ढों को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों और गढ़ गौरव दर्शन न्यूज़ पोर्टल द्वारा प्रकाशित खबर “नई टिहरी की आंतरिक सड़कें बनी बदहाल, PWD और नगर पालिका में जिम्मेदारी को लेकर खींचतान” के बाद अब नगर पालिका टिहरी ने गंभीरता से कदम उठाए हैं।
नगरपालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए संबंधित विशेषज्ञ विभागों और इंजीनियरों से समन्वय स्थापित किया। अध्यक्ष के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी प्रशांत कुमार और अपर सहायक अभियंता शशिकांत के प्रयासों से विशेष रेडी पैच बैग्स मंगवाए गए हैं, जिनकी मदद से गड्ढों को तुरंत और प्रभावी तरीके से भरा जा सकता है।
इस अभियान की शुरुआत आज सेक्टर 7-डी और सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल के पास की सड़कों से की गई। खास बात यह रही कि स्वयं अध्यक्ष मोहन सिंह रावत मौके पर मौजूद रहे और कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया।
अध्यक्ष ने बताया कि यह पहली बार है जब टिहरी नगर क्षेत्र में रेडी पैच तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। यदि यह प्रयोग सफल और टिकाऊ साबित हुआ, तो आगामी 15 दिनों के भीतर नगर क्षेत्र के अति संवेदनशील क्षेत्रों में सभी प्रमुख गड्ढों को भर दिया जाएगा।
इस अवसर पर पालिका सभासद मनविंदर रावत, प्रवेश चौहान, सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह नेगी, शिव सिंह सजवाण, परमवीर चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
नगरवासियों को उम्मीद है कि यह पहल नई टिहरी की सड़कों को फिर से सुचारु और सुरक्षित बनाएगी।