इंडियन नेवी के एसएससी ऑफिसर पदो पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इंडियन नेवी ने इन पदों पर आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत इंडियन नेवी कुल 555 पदों पर नियुक्तियां करेगा। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 12 मार्च, 2022 है। अभ्यर्थी ध्यान दें कि अंतिम तारीख बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वहीं इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में होने वाली प्रक्रिया पर निभर्र करेगा। इनमें आवेदनों की जांच,एसएसबी साक्षात्कार मेडिकल टेस्ट और अंतिम मेरिट सूची शामिल है। इसके तहत सबसे पहले आवेदनों की जांच की जाएगी। ऐसे में जिस उम्मीदवारों के ओवदन फॉर्म में अगर कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है, इसलिए इस बात का ध्यान रखेंI ndian Navy Recruitment 2022: एसएससी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो एसएससी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद अब, अपने खाते में लॉगिन करेंआवेदन पत्र भरें। अब सभी आवश्यक दस्तावेज और एक हालिया पासपोर्ट आकार की तस्वीर अपलोड करें (जिसे मूल जेपीजी प्रारूप में स्कैन किया जाना चाहिए)। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें उम्मीदवार, इन पदों पर आवेदन करने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जांच करने के लिए भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जांच कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवार भर्ती नोटिफिकेशन में आयुसीमा सहित अन्य जानकारी भी देख सकते हैं। इसके अलावा, भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं