नई टिहरी में धूमधाम से होगी रामलीला,आयोजन समिति गठित,
नई टिहरी में धूमधाम से होगी रामलीला,आयोजन समिति गठित,

नई टिहरी। आगामी मई माह में आयोजित होने वाली रामलीला को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके तहत बौराड़ी स्टेडियम स्थित रामलीला मंच पर एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन समिति का गठन किया गया। बैठक में नगर के गणमान्य व्यक्तियों और रामलीला समिति के सदस्यों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से विभिन्न पदों के लिए दायित्व सौंपे गए।
रामलीला आयोजन समिति का हुआ गठन
बैठक में रामलीला के सफल आयोजन के लिए कार्यसमिति का गठन किया गया, जिसमें प्रमुख पदों पर निम्नलिखित दायित्व तय किए गए—
संयोजक: डॉ. राकेश भूषण गोदियाल
अध्यक्ष: देवेंद्र नौडियाल
महासचिव: अमित पंत
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: राकेश लांबा
उपाध्यक्ष: भगवान चंद्र रमोला, मनोज राय, श्रीमती उर्मिला राणा
सचिव: मानवेंद्र रावत, गंगा भगत सिंह नेगी, नंदू वाल्मीकि, अमित रतूड़ी
संगठन सचिव: चरण सिंह नेगी, राजीव रावत, हरीश घिल्डियाल, शंकर राम सैनी, श्रीमती जसोदा नेगी
कोषाध्यक्ष: सुनील बधानी
इसके अतिरिक्त, अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है, जबकि रामलीला के पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को संरक्षक मंडल में रखा गया है।
बैठक में शामिल हुए नगर के गणमान्य लोग
रामलीला समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र सिंह असवाल, अधिवक्ता महावीर प्रसाद उनियाल, समिति के पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रसाद उनियाल, देशभूषण जोशी, दिनेश बर्थवाल, मनोज शाह, मनीष पंत, संतोष पांडे, शंकर नेगी सहित नगर के कई प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए।
रामलीला को भव्य बनाने की रूपरेखा तैयार
बैठक में रामलीला के आयोजन को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। समिति ने निर्णय लिया कि इस बार रामलीला मंचन को और अधिक भव्य एवं ऐतिहासिक रूप दिया जाएगा। इसमें आधुनिक लाइटिंग, आकर्षक साज-सज्जा और बेहतरीन कलाकारों का समावेश होगा, ताकि दर्शकों को एक अद्भुत धार्मिक एवं सांस्कृतिक अनुभव मिल सके।
संयोजक डॉ. राकेश भूषण गोदियाल ने कहा कि इस बार की रामलीला पहले की तुलना में और अधिक भव्य और आकर्षक होगी।
शहर में रामलीला को लेकर उत्साह
बैठक के बाद से ही नगरवासियों में रामलीला को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। हर साल की तरह इस बार भी रामलीला के मंचन में धार्मिक और सांस्कृतिक रंग बिखरेंगे, जिससे नगर में एक अलग ही आध्यात्मिक माहौल बनेगा। समिति के सभी सदस्य आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ जुट चुके हैं।