टिहरी में निराश्रित गोवंश संरक्षण को मिली रफ्तार, गौशाला निर्माण कार्य का भूमि पूजन
टिहरी में निराश्रित गोवंश संरक्षण को मिली रफ्तार, गौशाला निर्माण कार्य का भूमि पूजन

टिहरी। नगरपालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने आज शुक्रवार को पालिका क्षेत्र अंतर्गत जे-ब्लॉक के समीप निराश्रित गोवंश पशुओं के संरक्षण हेतु प्रस्तावित गौशाला निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित ठेकेदार को तीन माह के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड शासन द्वारा 65.24 लाख रुपये की डीपीआर गौशाला निर्माण के लिए स्वीकृत की गई थी। हालांकि, पुनर्वास निदेशालय, टिहरी बांध परियोजना द्वारा निर्माण स्थल की अनापत्ति (NOC) विलंब से जारी किए जाने के कारण कार्य की शुरुआत प्रभावित हुई।
पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने स्वयं पुनर्वास निदेशालय से एनओसी प्राप्त कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया, जिसके बाद निविदा आमंत्रित कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।
अध्यक्ष रावत ने कहा कि नगर क्षेत्र में बढ़ती निराश्रित गोवंश समस्या को देखते हुए गौशाला निर्माण अत्यंत आवश्यक था। उन्होंने ठेकेदार को निर्देशित किया कि भविष्य में प्रस्तावित वाहन पार्किंग एवं बारात घर की योजना को ध्यान में रखते हुए कॉलम-बीम के लिए आवश्यक स्थान सुरक्षित रखा जाए, ताकि आगे होने वाले निर्माण में कोई बाधा न आए।
भूमि पूजन कार्यक्रम में पालिका के सभासद विनीत उनियाल, प्रवेश चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हितेश चौहान, शंकर नेगी, प्रकाश राणा, ठेकेदार जयपाल राणा, अरविंद चौहान, अपर सहायक अभियंता श्रीमती मंजू, तथा पालिका कर्मचारी शिव सिंह सजवाण, सुनील कोठियाल, कुमारी लाविका सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



