
नेता प्रतिपक्ष Pritam Singh ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश व एम.बी. पाटिल द्वारा जिला देहरादून के समस्त प्रत्याशीगणों, जिला व महानगर अध्यक्षगणों की कल होने वाली मतगणना को लेकर आहूत महत्वपूर्ण बैठक में शिरकत की।
Advertisement...
बैठक में जनपद देहरादून के समस्त प्रत्याशीगण तथा जिला व महानगर अध्यक्षगण रहे मौजूद।
हालांकि माना जा रहा है कि प्रीतम सिंह जी यह बैठक मतगणना के साथ साथ अपने करीबियों और प्रत्याशियों के साथ संवाद बनाना भी था ताकि सरकार बनने की स्थिति में आलाकमान पर भी दबाव बनाया जा सके