भाजपा स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती को लेकर नई टिहरी में तैयारियां जोरों पर, कार्यकर्ताओं में उत्साह
भाजपा स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती को लेकर नई टिहरी में तैयारियां जोरों पर, कार्यकर्ताओं में उत्साह

नई टिहरी।भाजपा मंडल टिहरी की संगठनात्मक बैठक शुक्रवार को नई टिहरी स्थित भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष विजय कठैत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और मुख्य वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष उदय रावत उपस्थित रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस पूरे उत्साह और जोश के साथ बूथ स्तर तक भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसे सेवा पखवाड़ा के रूप में भी मनाया जाएगा, जिसमें कार्यकर्ता हर घर पर पार्टी का झंडा लगाएंगे और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का घर-घर प्रचार करेंगे।
6 और 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता रात्रि प्रवास करेंगे, सफाई अभियान चलाएंगे और बूथ समितियों की बैठकें कर संगठन को और मजबूत बनाने के लिए संवाद करेंगे।
इस आयोजन के संयोजक राजेन्द्र प्रसाद डोभाल, जबकि सहसंयोजक की जिम्मेदारी जयेन्द्र पंवार और रवि शंकर को सौंपी गई है।
इस दौरान सेवानिवृत्त कोषाधिकारी त्रिलोक सिंह रमोला ने भाजपा की विचारधारा से प्रेरित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर देवेन्द्र प्रसाद बैलवाल, दर्मियान सिंह कंडारी, अनीता कंडियाल, आनंदी नेगी, चंद्रपाल परमार, गीता नेगी, अमिता भट्ट, विमला खंडका, विनीत उनियाल, लक्ष्मी रावत, तोफिक अहमद, बलवीर नेगी, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।