टिहरी में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर आंदोलन की तैयारी, कांग्रेस नेताओं ने कही ये बात
टिहरी में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर आंदोलन की तैयारी, कांग्रेस नेताओं ने कही ये बात

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की सरकार स्वास्थ्य को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन हकीकत में कुछ भी नहीं है प्रसव पीड़ा में महिलाएं दम तोड़ रही है और जनपद में जिला चिकित्सालय हो या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हो अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो या स्वास्थ्य उप केंद्र हो इन सब की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है लगातार दो महिलाओं ने डॉक्टर ना होने के कारण जच्चा बच्चा की मौत स्वास्थ्य विभाग पर स्वतः ही बड़ा प्रश्न चिन्ह लग जाता है उन्होंने कहा की स्वास्थ्य विभाग सिर्फ बजट को हड़पने का डिपार्टमेंट बन गया है जिसमें सरकार की पूरी सह है जल्दी ही स्वास्थ्य महकमा नहीं जागा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार और प्रदेश सचिव सैयद मुसरफ़ अली ने कहा कि लगातार सरकार के नुमाइंदे जनता को गुमराह कर रहे हैं कि टिहरी में मेडिकल कॉलेज खुल रहा है लेकिन हकीकत में कुछ नहीं है जिला चिकित्सालय बद से बदतर हो चुका है मात्र रेफर सेंटर बनकर रह गया उन्होंने कहा कि अति शीघ्र जिला चिकित्सालय की व्यवस्था को ठीक करने के लिए आंदोलन करेंगे।