प्रतापनगर :ओणेश्वर महादेव मंदिर, मेले के दूसरे दिन उमड़ी भारी भीड़ ,विधायक विक्रम नेगी ने किया मेले में प्रतिभाग
प्रतापनगर :ओणेश्वर महादेव मंदिर, मेले के दूसरे दिन उमड़ी भारी भीड़ ,विधायक विक्रम नेगी ने किया मेले में प्रतिभाग
टिहरी जिले के प्रताप नगर तहसील के देवल गांव में शिवरात्रि के महापर्व पर ओणेश्वर महादेव मंदिर में तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह नेगी ने प्रतिभाग किया क्षेत्रीय विधायक का स्वागत करते हुए मेला समिति अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने विधायक से मंदिर परिसर के सौंदर्यकरण के लिए 10 लाख की मांग की जिस पर विधायक ने परिसर के सौंदर्यकरण के लिए 10 लाख रुपए देने की सहमति दी ।
तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले के दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ इतनी उमड़ी की भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन और मेला समिति के पसीने छूट गए।
मेले में आज भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान ओणेश्वर महादेव में पूजा अर्चना की। मेले में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ ही जौनपुर कला मंच की टीम ने भी धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी ।
मेले में प्रतिभाग करते हुए विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा की मेला न केवल धार्मिक उत्सव का परिचय देता है, बल्कि समाज को एक साथ लाने और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने का भी अवसर प्रदान करता है। मेला समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने बताया कि कल मेले के तीसरे दिन मेले का समापन होगा ।