नई टिहरी, मुकेश रतूड़ी, प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुड़ी निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के आरोप में पुलिस ने मृतका के पति विकास को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अभियुक्त समेत मृतका की सास-ससुर और देवरों के खिलाफ गजा राजस्व पुलिस में विवाहिता की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले में विवेचक पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके चमोली ने कहा कि जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि गजा तहसील क्षेत्र के ग्राम नैचोली निवासी सुमेरा देवी ने राजस्व पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 30 अप्रैल को आरोपी विकास अपनी पत्नी सुनीता देवी (25) और दो नाबालिग बच्चों को मायके से अपने साथ ले गया था। कुछ घंटे बाद विकास ने फोन किया कि सुनीता की तबियत खराब हो गई है, वह उसे अस्पताल ले जा रहा है। लेकिन जब वह खुद बेटी के ससुराल कुड़ी पहुंची तो सुनीता मृत पड़ी हुई थी। मृतका की मां सुमेरा देवी ने विकास, हरीश, त्रिवेंद्र लाल तीनों पुत्र पूरण लाल, पूरण लाल और जलमा देवी पत्नी पूरण लाल सभी निवासी ग्राम कुड़ी पट्टी भदूरा पर बेटी सुनीता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए गजा राजस्व पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित होने के बाद जांच अधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर आरके चमोली ने नामजद अभियुक्त में शामिल मृतका के पति विकास को गिरफ्तार कर शुक्रवार को सीजेएम की अदालत में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी विकास को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।