Tehri Garhwal
प्रतापनगर : बाघ का खौफ, बैलडोगी उपली रमोली में गांववाले घरों में कैद, वन विभाग से कार्रवाई की मांग
प्रतापनगर : बाघ का खौफ, बैलडोगी उपली रमोली में गांववाले घरों में कैद, वन विभाग से कार्रवाई की मांग

प्रताप नगर तहसील के ग्राम सभा बैलडोगी उपली रमोली में बाघ के लगातार देखे जाने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। गांव के लोग शाम 5 बजे के बाद घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं, और वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए जाने से उनकी चिंता और बढ़ गई है। सामाजिक कार्यकर्ता हंसराज कंडियाल ने वन विभाग से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है, जबकि ग्राम प्रधान लोकपाल कंडियाल ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की अपील की है। ग्रामीणों को डर है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो बाघ का आतंक और गंभीर हो सकता है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
Advertisement...