Tehri Garhwalउत्तराखंडपर्यटन

प्रतापनगर: धारकोट गांव में पर्यटन और एडीबी टीम का भव्य स्वागत, गांव में विकसित होंगी आधुनिक पर्यटन सुविधाएं

प्रतापनगर: धारकोट गांव में पर्यटन और एडीबी टीम का भव्य स्वागत, गांव में विकसित होंगी आधुनिक पर्यटन सुविधाएं

टिहरी जनपद के प्रतापनगर के धारकोट गांव का पर्यटन विभाग और एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) की टीम ने क्षेत्रीय भ्रमण किया। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने पारंपरिक पहाड़ी टोपी, फूलमालाओं, ढोल-नगाड़ों और स्थानीय आतिथ्य सत्कार के साथ टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया। टीम के सदस्यों को दाल की पकोड़ी और रोटाना जैसे पारंपरिक व्यंजन भी परोसे गए, जिन्हें देखकर एडीबी टीम के चेहरे खिल उठे। टीम ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।

एडीबी प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष कठैत ने जानकारी देते हुए बताया कि धारकोट गांव को पर्यटन विभाग के तहत चयनित किया गया है। एडीबी मिशन की टीमें उन सभी गांवों का दौरा कर रही हैं, जहां विभाग की परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। इसी क्रम में धारकोट गांव का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने बताया कि विलेज इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के तहत यहां कई महत्वपूर्ण कार्य प्रस्तावित हैं, जिनमें

गांव में आकर्षक लाइटिंग सिस्टम

हर घर को एक समान रंग से रंग-रोगन

रास्तों पर अंडरग्राउंड नालियां

पार्किंग व्यवस्था

सरकारी भवनों पर रंग-रोगन और मरम्मत

पब्लिक सुविधाओं को डेवलप करना

कठैत ने कहा कि परियोजना की डीपीआर लगभग तैयार है और अनुमोदन की प्रक्रिया चल रही है। उम्मीद है कि अगले वित्तीय वर्ष में इन कार्यों की शुरुआत कर दी जाएगी।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह परियोजना जमीन पर उतरती है तो धारकोट क्षेत्र पर्यटन की नई संभावनाओं से जुड़कर आर्थिक रूप से मजबूत होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button