पंचायतों में बेहतर कार्य के लिए प्रतापनगर के प्रमुख रमोला को किया सम्मानित केंद्र सरकार की ओर से मिला दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार
पंचायतों में बेहतर कार्य के लिए प्रतापनगर के प्रमुख रमोला को किया सम्मानित केंद्र सरकार की ओर से मिला दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार

नई टिहरी, मुकेश रतूड़ी, 24 अप्रैल पंचायत राज दिवस पर केंद्र सरकार की ओर से प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला को पंचायतों में बेहतर कार्य करने के लिए दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाजा गया। काशीपुर में विभागीय मंत्री सतपाल महाराज ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार की धनराशि प्रदान की। केंद्र सरकार ने इस बार पंचायत राज दिवस पर जम्मू कश्मीर में कार्यक्रम किया। वहां सुरक्षा की दृष्टि से चयनित प्रतिनिधि प्रतिभाग करने नहीं जा पाए। वर्चुअली काशीपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम का प्रसारण सुना गया।
2019 में प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख निर्वाचित होने के बाद प्रमुख प्रदीप चंद रमोला ने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए टीम भावना से कार्य किया। उन्होंने सीमिति संसाधनों, मैन पावर के बावजूद ब्लाॅक का प्रबंधन, ब्लाॅक मुख्यालय का भवन, कार्यालय तक जाने वाला मुख्य मार्ग, क्षेत्र पंचायतों में मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए अच्छा कार्य किया। टिहरी बांध के कारण प्रतापनगर क्षेत्र की विकट भौगोलिक परिस्थिति के बावजूद जन सामान्य को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य किया। जिसके बाद केंद्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय ने उनके कार्यों के मूल्यांकन के लिए थर्ड पार्टी परीक्षण कराया। इस दौरान टीम को धरातल पर काम बेहतर दिखा। जिसके चलते रविवार को पंचायत राज दिवस पर उद्यम सिंह नगर के काशीपुर में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रमुख रमोला और अन्य चयनित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। रमोला ने बताया कि आगे भी वह क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात कार्य करेंगे।