Tehri Garhwal

प्रतापनगर : मेले में गई थी किशोरी नही लौटी वापस, परिजनों ने की गुमशुदगी दर्ज, बेटी सकुशल बरामद

प्रतापनगर : मेले में गई थी किशोरी नही लौटी वापस, परिजनों ने की गुमशुदगी दर्ज, बेटी सकुशल बरामद

लंबगांव। टिहरी पुलिस ने गुमशुदा किशोरी को त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की इस सफलता से जहां परिवार ने राहत की सांस ली, वहीं आम जनता ने भी इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

यह था मामला:

Advertisement...

दिनांक 28 फरवरी 2025 को लंबगांव निवासी  राम सिंह ने थाना लंबगांव में अपनी 22 वर्षीय पुत्री कुमारी किरण (काल्पनिक नाम) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री 27 फरवरी 2025 को देवल में ओणेश्वर महादेव मेले में गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।

 

शिकायत दर्ज होते ही थाना लंबगांव में गुमशुदगी क्रमांक 05/2025 के तहत मामला पंजीकृत किया गया और पुलिस ने तत्परता से किशोरी की तलाश शुरू कर दी।

इस तरह मिली सफलता:

पुलिस टीम का नेतृत्व उप-निरीक्षक संजीत कुमार कर रहे थे। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गुमशुदा किशोरी ग्राम भैंत, पोस्ट न्यूसारी, तहसील डुण्डा, उत्तरकाशी में देखी गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए वहां पहुंचकर किशोरी को सकुशल बरामद किया और उसे वापस लाकर परिजनों को सौंप दिया।

बरामदगी में अहम भूमिका निभाने वाली टीम:

1. उ0नि0 संजीत कुमार – थाना लंबगांव

2. महिला कांस्टेबल अनुभा रावत – थाना लंबगांव

परिवार ने जताया आभार:

अपनी बेटी को सकुशल वापस पाकर परिजनों ने टिहरी पुलिस का आभार व्यक्त किया और उनकी तत्परता की सराहना की। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई की जमकर प्रशंसा की।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button