Tehri Garhwalसामाजिक

टिहरी में पॉलीहाउस निर्माण को मिलेगी रफ्तार, डीएम ने दिए तेजी से कार्य करने के निर्देश

टिहरी में पॉलीहाउस निर्माण को मिलेगी रफ्तार, डीएम ने दिए तेजी से कार्य करने के निर्देश

आज बुधवार दिनांक 13 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी टिहरी गढवाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में नाबार्ड RIDF योजना के अंतर्गत कलस्टर आधारित पॉलीहाउस निर्माण की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

जिलाधिकारी टिहरी द्वारा जनपद के पॉलीहाउस स्थापना की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि जनपद में पॉलीहाउस स्थापना हेतु 41 कृषको द्वारा 20 प्रतिशत कृषक अंश की धनराशि जमा की गई है तथा 41 कृषको को पॉलीहाउस निर्माण एवं ढुलान सामग्री हेतु दिनांक 30 अगस्त 2025 तक (ब्रेथवेट प्रा० लि०) जोगीवाला देहरादून को निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को आदेश दिए गए कि पॉलीहाउस स्थापना निर्माण में तीव्रता से कार्य करे। साथ ही निदेशालय उद्यान चौबटिया रानीखेत से प्राप्त कुल लक्ष्य 1240, जिसके फलस्वरूप जनपद टिहरी में स्थित उद्यान सचल दल केन्द्रवार प्रभारियों को पॉलीहाउस स्थापना हेतु लक्ष्य आवंटन करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।

 

जिलाधिकारी द्वारा जिला उद्यान अधिकारी अरविंद शर्मा को आदेश दिए गए कि नाबार्ड RIDF योजनान्र्तगत पॉलीहाउस के लिए ग्राम सभाओ में कैम्प / शिविर के माध्यम से कृषकों को पालीहाउस के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार प्रसार कर कृषको को पॉलीहाउस स्थापना हेतु अत्यधिक प्रोत्साहित किया जाए व अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ कृषकों को दिया जाए।

इस बैठक में प्रशिक्षु आईएएस स्नेहिल, अपर जिलाधिकारी अवधेश सिंह, ब्रेथवेथ प्रा० लि० के प्रतिनिधि मुकेश चन्द जयंत और कुशाग्र मिश्रा, सुपरवाइजर रोहित कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button