टिहरी में सियासी घमासान, अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर भाजपा ने किया कांग्रेस का पुतला दहन, देखें वीडियो क्या बोले जिला अध्यक्ष उदय रावत
टिहरी में सियासी घमासान, अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर भाजपा ने किया कांग्रेस का पुतला दहन, देखें वीडियो क्या बोले जिला अध्यक्ष उदय रावत

टिहरी। हनुमान चौक में आज भाजपा जिला अध्यक्ष उदय रावत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस लगातार जनता को गुमराह कर रही है और राजनीतिक लाभ लेने के लिए तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है। भाजपा जिला अध्यक्ष उदय रावत ने कहा कि इस संवेदनशील मामले में भाजपा सरकार ने निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है, जबकि कांग्रेस बेवजह इस मुद्दे को तूल देकर प्रदेश में भ्रम फैलाने का काम कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं द्वारा सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों से झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, जिससे जनता में गलत संदेश जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस ने दुष्प्रचार बंद नहीं किया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।



