Image Description
अपराधउत्तराखंड

करोड़ो रूपये के गबन के लापता दूसरे आरोपी का वाहन भी पुलिस ने किया बरामद

करोड़ो रूपये के गबन के लापता दूसरे आरोपी का वाहन भी पुलिस ने किया बरामद

Listen to this article

टिहरी से मनमोहन सिंह

टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी से बडी खबर आ रही है। करोड़ो रूपये के गबन के लापता दूसरे आरोपी यशपाल सिंह नेगी का वाहन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। दोनों अधिकारियों के वाहन मिलने से जहां प्रशासन में हड़कंप मच गया है वहीं पुलिस लापता अधिकारियों की तलाश में जुटी हुई है। देर रात यशपाल नेगी का वाहन ढालवाला से मिला है। बता दें कि दोनों अधिकारी 25 दिसम्बर से लापता है। टिहरी ट्रेजरी में करोड़ो रूपये के गबन का खुलासा होने पर 29 दिसंबर की रात नई टिहरी कोतवाली में लापता दोनों कर्मचारियों सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। चार आरोपियों में दो कोषागार के कैशियर यशपाल सिंह नेगी और जयप्रकाश शाह हैं। दो अन्य लोगों के खिलाफ 409 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने चारों के बैंक खाते सील कर दिए हैं और आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button