प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी पहुंच गए हैं। कुछ देर बाद पीएम मोदी मंच से जनता को संबोधित करेंगे। बता दें कि कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ जमा है। भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक हाथों में भाजपा का झंडा और पीएम मोदी की त,स्वीर लिए इंतजार कर रहे है। इस मौके पर मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, तीरथ रावत, विजय बहुगुणा, रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई नेता मौजूद हैं।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए मैदान में लोगों की भारी भीड़ जुटी है। लोग भाजपा के झंडे को लहराते नजर आए. बता दें कि प्रधानमंत्री आद कुमाऊं को 17500 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी आज कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उनके समर्थक पीएम को सुनने के लिए उत्सुक हैं।