Tehri Garhwalखेल

ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच: सौड खेत गांव में शुरू हुआ क्रिकेट महासंग्राम

ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच: सौड खेत गांव में शुरू हुआ क्रिकेट महासंग्राम

प्रताप नगर (टिहरी गढ़वाल)।

देवभूमि स्टेडियम सौड खेत गांव, पट्टी ओण प्रताप नगर में आज नरसिंह देवता क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ हो गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व ओएसडी मुख्यमंत्री भजराम पंवार तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती लक्ष्मी पंवार, सदस्य जिला पंचायत मांजफ ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया।

उद्घाटन के पश्चात टूर्नामेंट का पहला मुकाबला थाना लमगांव और बाबा केदार क्लब मिश्रवाण गांव की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए बाबा केदार क्लब मिश्रवाण गांव ने पहला मुकाबला अपने नाम किया।

क्रिकेट समिति के अध्यक्ष प्यार सिंह राणा ने बताया कि टूर्नामेंट का आज विधिवत शुभारंभ हो चुका है और क्षेत्र की कई टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने सभी इच्छुक टीमों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण समिति के पास करवा लें ताकि टूर्नामेंट को और अधिक प्रतिस्पर्धी व सफल बनाया जा सके।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान जय सिंह मिश्रवाण ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के खेल आयोजनों से युवाओं की छुपी प्रतिभा को मंच मिलता है। ऐसे टूर्नामेंट न केवल खेल भावना को बढ़ावा देते हैं बल्कि गांव के युवाओं को सकारात्मक दिशा भी प्रदान करते हैं। उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को हरसंभव सहयोग देने की बात कही।

टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, खेल प्रेमी और युवा खिलाड़ी मौजूद रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button