Tehri Garhwal

टिहरी : सीडीओ ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी, विधायक किशोर उपाध्याय ने दिया ये सुझाव

मा. मुख्यमंत्री जी उत्तराखण्ड सरकार के जनपद प्रस्तावित भ्रमण को लेकर आज जिला कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री किशोर उपाध्याय द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस दौरान विभिन्न योजनाआंे के लाभार्थियों से जनसंवाद, विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास, विभिन्न विभागों के स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चौपाल, विभागीय समीक्षा बैठक आदि अन्य कार्यक्रमों के व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

बैठक में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रात्री चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं सुनकर मौके पर उनका निस्तारण किया जाय, इसके लिए सभी अधिकारी आपस में समन्वय कर कार्य करें। मा. विधायक जी ने मा. मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित रात्रि प्रवास कार्यक्रम के दौरान चौपाल मंे महिलाओं से संवाद कार्यक्रम, स्वागत कार्यक्रम में स्थानीय वाद्य यंत्रों एवं मांगलगीत का सुझाव दिया गया। मा. विधायक जी द्वारा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि इस सम्बन्ध उनकी तरफ से कोई सुझाव होंगे तो समय रहते प्रशासन को अवगत करा दिया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मा. मुख्यमंत्री जी के जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सड़क, पानी, विद्युत, परिवहन, हैलीपैड, मंच व्यवस्था, खान-पान व्यवस्था, ठहरने की व्यवस्था, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आमंत्रण, प्रोटोकॉल, स्वास्थ्य सेवा, प्रचार-प्रसार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रात्रि प्रवास, चौपाल आदि को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हांेने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों को कुशलतापूर्वक सम्पादित करना सुनिश्चित करें। कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए और सभी तैयारियां समयार्न्तगत पूर्ण कर ली जाय। कहा कि विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा समीक्षा बैठक से संबंधित कार्य भी समय से पूरे कर लिये जायें।

बैठक में जिला महामंत्री भाजपा उदय रावत, एडीएम रामजी शरण शर्मा, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम अपूर्वा सिंह, सीएमएस डॉ. अमित राय, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीवीओ आशुतोष जोशी, डीएसटीओ साक्षी शर्मा, डीपीआरओ एम.एम. खान, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुभाष चन्द, डीएसडब्लूओ के.एस. चौहान, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, सहासिक खेल अधिकारी के.एस.नेगी, मण्डल अध्यक्ष भाजपा विजय कठैत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button