Tehri Garhwalउत्तराखंडशिक्षा

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में कार्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में कार्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय मुख्यालय में स्थित विक्टोरिया क्राॅस शहीद गबर सिंह नेगी मैमोरियल हाॅल में कौशल विकास योजना के अन्तर्गत कम्प्यूटर दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 18.03.2024 को हुआ। एक सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए विश्वविद्यालय के मा0 कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों से कार्मिकों की कार्यकुशलता एवं कार्य ज्ञान में सुधार होता है तथा सुधार की प्रक्रिया अनवरत चलती रहती है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन से कार्मिक की क्षमताओं में वृद्धि के साथ ही उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होनें बताया कि कार्मिकों की क्षमता विकास के लिए विश्वविद्यालय विभिन्न संस्थाओं, प्रशिक्षकों तथा इस क्षेत्र मंे कार्य कर रहे संगठनों से समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहा है। उन्होेनें बताया कि यह पहला अवसर है जब विश्वविद्यालय में कार्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पं0ल0मो0शर्मा परिसर, ऋषिकेश में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जा रहे हैं। विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश में प्रशिक्षण तथा दक्षता विकास हेतु स्थायी सेल की स्थापना की गयी है, जिसमें समय की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

 वर्तमान में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से लगभग 217 महाविद्यालय/संस्थान सम्बद्ध हैं। कुलपति प्रो0 जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय का विजन विश्वविद्यालय में कार्यरत कार्मिकों/प्राध्यापकों को प्रशिक्षित करना है साथ ही सभी सम्बद्ध संस्थानों में कार्यरत कार्मिकों/प्राध्यापकों को भी दक्ष करना है। उन्होनें बताया कि समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न सम्बद्ध संस्थानों के लिये भी आयोजित किये जायेगें। प्रशिक्षण में तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिये तथा पी0पी0टी0 के माध्यम से नवीन विधाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया। कार्यक्रम के संयोजक तथा विश्वविद्यालय के सहा0 परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 हेमन्त बिष्ट ने बताया कि विश्वविद्यालय में न केवल प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्मिकों की क्षमता विकास हेतु आयोजित किये जा रहे हैं बल्कि कार्मिकों की अन्य समस्याओं पर भी विश्वविद्यालय ध्यान केन्द्रित कर रहा है तथा छात्रों की समस्याओं के तत्कालिक निदान हेतु मा0 कुलपति द्वारा निर्देश दिये गये हैं। उन्होनें बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का शतप्रतिशत क्रियान्वयन किये जाने के लिए विश्वविद्यालय युद्धस्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होने बताया कि मा0 कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी के कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययन अध्यापन का कार्य प्रारम्भ होने के साथ ही नये विषयों/पाठ्यक्रमों का भी संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है तथा भविष्य में अधिक संख्या में रोजगार परक पाठ्यक्रम संचालित किये जाने की योजना बनायी जा रही है।

 कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के लगभग 65 कार्मिकों के अलावा सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 बी0एल0 आर्य, प्रोग्रामर दीपक उपाध्याय, प्र0 निजी सचिव कुलपति वरूण डोभाल, घनश्याम पाण्डे सहित कुल 85 कार्मिक सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button